Friday 19 June 2020

तवारीख़ में बारह जून


तारीखें आती हैं, चली जाती हैं। लेकिन इक्का-दुक्का तारीखें तवारीख़ बन जाती हैं। 12 जून भी एक ऐसी ही तारीख है।
12 जून मतलब साल 1975 का 12 जून।  इस तारीख को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक फैसला आया था। जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने अपने इस फैसले में रायबरेली से इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध करार दिया था। यह महज एक फैसला नहीं था।बल्कि पूरी सल्तनत की नींद  इस फैसले ने  उड़ा दी थी। अब क्या होगा का सवाल राजनीतिक गलियारों में चारो ओर छितरा गया था। आगे के दिन में सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले को अंतरिम रूप से स्थगित किया। लेकिन इंदिरा गांधी को तसल्ली नहीं मिली। फैसले के तेरहवे दिन 25 जून को आखिरकार इंदिरा गांधी ने  आपातकाल लगाकर फैसले की तेरहवीं कर दी। यह अलग बात है बाद में इंदिरा गांधी को इस फैसले की भारी कीमत चुकानी पड़ी। ##

No comments: